ऑनलाइन पंजीकरण के महत्वपूर्ण निर्देश
नोट:-
01- कृपया अपना विवरण किसी को नहीं बताएं, तथा लॉगिन के तुरंत बाद ही अपना
पासवर्ड बदल लें।
02- नया परीक्षार्थी विद्यालय लॉगिन से ही पंजीकृत होगा, तथा स्वीकरण
भी विद्यालय लॉगिन से ही होगा।
03- विद्यालय को परीक्षार्थी का विवरण सावधानीपूर्वक तथा सही भरना अनिवार्य
है, कोई भी गलती होने पर विद्यालय ही पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
विद्यालय लॉगिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:-
01- विद्यालय लॉगिन के लिए पासवर्ड विद्यालय के पंजीकृत ईमेल आईडी तथा
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
02- नया परीक्षार्थी सिर्फ विद्यालय लॉगिन से ही पंजीकृत होगा.
03- विद्यालय लॉगिन से स्वीकरण करना अनिवार्य है, विद्यालय परीक्षार्थी
को अस्वीकृत भी कर सकता है।
04- विद्यालय के लिए नीचे दिए गए कार्य को करना अनिवार्य है:-
»नये परीक्षार्थी का पंजीकरण करना तथा स्वीकृत परीक्षार्थियों की चेक लिस्ट प्रिंट
करना।
»परीक्षार्थी का स्वीकरण करना।